स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट ( अंग्रेजी माध्यम) नवीन आदर्श उ मा विद्यालय जशपुर नगर ने रचा इतिहास

जशपुरनगर 10 मई 2024/छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित कक्षा 10वीं व 12वीं के नतीजे में मेरिट लिस्ट  में स्थान प्राप्त कर स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट नवीन आदर्श उ मा विद्यालय जशपुर नगर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जशपुर जिले का नाम प्रदेश स्तर पर रौशन किया है कक्षा 10 वीं व 12वीं में विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा  उल्लेखनीय है कि  कक्षा दसवीं में प्रवीण्य सूची पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सिमरन सब्बा ,तृतीय स्थान पर रहे श्रेयांश कुमार  यादव,चतुर्थ स्थान पर अर्पिता शैली कुजूर , छठे स्थान पर दीमित्रा सिंह,सप्तम स्थान पर उमा बरेठ और दसवें स्थान पर मोना यादव इस प्रकार कक्षा 10 वी में कुल 6 विद्यार्थियों ने प्रवीण्य सूची पर अपना दबदबा कायम रखा है इसी प्रकार कक्षा 12वीं की प्रवीण्य सूची में तीसरे स्थान प्राप्त कर आयुषी गुप्ता ने विद्यालय सहित पूरे जिले का गौरव बढ़ाया है. बोर्ड परीक्षा परिणाम में अनवरत  वृद्धि का मुख्य कारण यशस्वी जशपुर के कार्यक्रमों को अक्षरसह पालन किया जाना है इन कार्यक्रमों के तहत विभिन्न प्रकार की शैक्षिक नवाचार जैसे शिक्षकों का प्रशिक्षण, साप्ताहिक मूल्यांकन, उपचारात्मक कक्षाएं,प्री बोर्ड 1 व 2 की परीक्षा तथा प्रतिदिन उपस्थिति का मॉनिटरिंग आदि  है, विद्यालय में सर्व सुविधा युक्त लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, उन्नत प्रयोगशाला आदि की उचित व्यवस्था है जिसका लाभ विद्यार्थियों को मिलता है, पिछले वर्ष दसवीं बोर्ड की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला छात्र राहुल यादव संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर का रहा है, इस वर्ष अपने रिकार्ड को तोड़ते हुवे दसवीं की टॉपर  सिमरन सब्बा ने 99.50ः हासिल किया है, पिछले वर्ष संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर से 10 की मेरिट लिस्ट में 9 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया था।

संस्था के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई दी कहां  कि सत्र भर अध्यापन की विशेष रणनीति,  छात्रों की कड़ी मेहनत व पूरे लगन से शिक्षकों के द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वाहन करने का यह सुखद परिणाम है, इस अवसर पर  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने फोन पर विद्यार्थियों को बधाई  दी. पुलिस अधीक्षक शशि मोहन ने भी इस अवसर पर विद्यालय  आकर प्रवीण्य  सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का मुंह मीठा करते हुए पुष्प गुच्छ भेंट किया व उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी . विद्यार्थियों ने  मीडिया से बात करते हुए इस सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, माता-पिता का आशीर्वाद व विद्यालय परिवार द्वारा किए गए शिक्षकों के कुशल अध्यापन मार्गदर्शन को दिया, इस अवसर पर विद्यालय में उत्सव जैसा माहौल रहा शिक्षकों के द्वारा विद्यार्थियों  व उनके अभिभावकों का मुंह मीठा कराते हुवे पुष्प -बीच भेंट किया व उज्जवल भविष्य की कामनाएं की , इस अवसर पर शिक्षक. संजीव शर्मा, महेश गुप्ता, भैरव भौमिक, जयेश टोपनो, सूखेश्वर भगत, अंजू वंदना तिर्की, समीर टोप्पो, सुरेश तांडी, अंजली तिर्की, सावित्री भगत,पुष्पलता सिदार व समस्त शिक्षकों का बच्चों ने आभार व्यक्त करते हूआशीर्वाद लिया

Related Posts

महाकुंभ में सिंधी समाजसेवियों की संत साईं मसन्द साहिब के नेतृत्व में शंकराचार्यों के साथ होगी बैठक

    O भारत को हिन्दू राष्ट्र एवं विश्वगुरू बनाने की चल रही मुहिम में सिन्धी समाज की भागीदारी पर होगी चर्चा साईं मसन्द साहिब ८ से २२ जनवरी तक…

नगरीय निकाय चुनाव हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने संशोधित कार्यक्रम जारी

जशपुरनगर 04 जनवरी 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के नगरीय निकाय के आम निर्वाचन 2024-25 कराये जाने हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए पूर्व में जारी निर्वाचक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *