महिलाएं महतारी वंदन योजना की राशि का सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर बुन रही है अपने बच्चों का बेहतर भविष्य

Darvaja Lagaविनीता और पार्वती ने बताया कि 18 वर्ष होने पर जमा राशि का आगे की पढ़ाई में करेगी उपयोग

जशपुरनगर,03 जनवरी 2025/ तपकरा के बाधरकोना की रहने वाली विनीता बघेल अपने चेहरे पर एक मुस्कान के साथ बताती है कि महतारी वंदन योजना से मिली राशि का वह अपनी बच्ची के बेहतर भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर रही है। उनका सपना है कि जब उनकी बच्ची 18 साल की हो जाएगी तो उस पैसे का इस्तेमाल उनकी आगे की शिक्षा में करेगी। ताकि वह अपनी रुचि के अनुसार अपना करियर बना सके।
विनीता की तरह ही जशपुर की पार्वती सिंह भी अपनी बच्ची की सुंदर भविष्य का सपना संजोए महतारी वंदन योजना के तहत मिली राशि का उपयोग सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर रही है। श्रीमती पार्वती बताती है कि जब उनकी बेटी 18 साल की हो जाएगी तो इस पैसे का उपयोग उनकी आगे की पढ़ाई में करेगी। उन्हें इस बात की सबसे ज्यादा खुशी है कि अपने बच्ची की शिक्षा के लिए उन्हें किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
दोनों की तरह ही लाखों महिलाएं हैं महतारी वंदन योजना ने जिनकी सशक्तिकरण की राह खोली है। अब वे ज्यादा आत्मविश्वास के साथ इस पैसों का व्यवसाय या बचत योजना में निवेश कर रही है, ताकि अपने और अपने परिवार के सुखद भविष्य की निर्माण कर सके। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें सम्मान देने महतारी वंदन योजना की शुरुआत की थी। इसका सकारात्मक परिणाम दिखाईं भी दे रहा है। महिलाओं इस पैसे का उपयोग अपने घर परिवार, बच्चों की शिक्षा और किसी बचत योजना में निवेश कर रही हैं। जशपुर जिले में अब तक इस योजना के माध्यम से लगभग 2.30 लाख हितग्राहियों को प्रत्येक माह 21 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से दी जा रही है। योजना के शुरूआत से अब तक 214.56  करोड़ रुपए की राशि वितरित की जा चुकी है।

  • Related Posts

    कलेक्टर ने जनदर्शन में लोगों की सुनी समस्याएं

    जशपुरनगर 06 जनवरी 2025/ कलेक्टर रोहित व्यास ने सोमवार को जिला कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। जिले के ग्रामीण जन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी…

    अखिल भारतीय सैनिक स्कूल अंबिकापुर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 जनवरी तक

    जशपुरनगर 06 जनवरी 2025/ सत्र 2025-26 में सैनिक स्कूल अंबिकापुर में कक्षा 6 वीं एवं 9वीं में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *