
तुम तोड़ो वादा, और हम निभाते रहेंगे,नाराजगी ऐसे भी हम जताते रहेंगे, जब तक नहीं आते हैं पंदरा लाख खाते में,तब तक तुम्हें मोदी हम जिताते रहेंगे : वरिष्ठ पत्रकार जवाहर नागदेव की चुनावी चुहल
बड़ी तकलीफ में हैं सारे के सारे विपक्षी। भला कोई…. मोदी को कोई छोड़ता क्यों नहीं। इतनी सारी गलतियां करते हैं।
चंदे में अभी-अभी मामला खिलाफ गया है। कोर्ट तक से फटकार लगी है। फिर भी मोदीजी को जनता दिल से उतारती नहीं। कारण क्या है… ?
सारी सर फुटौव्वल, मगजमारी के बाद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सके तब जनता ने उन्हें बताया कि ‘जनता मोदीजी से बेहद खफा है और उन्हंे सस्ते में नहीं छोड़ने वाली’।
‘मतलब’ ? विपक्षियों ने पूछा…
‘उन्होंने पंद्रा लाख खाते में देने का वादा किया था कि नहीं ?
विपक्षी झुझलाकर बोले ‘हां किया था न। पंद्रा लाख खाते में आने का वादा किया था।
वादा पूरी तरह झूठा साबित हुआ। पंद्रा लाख तो क्या, पंद्रा हजार भी नहीं आए…. ’ कांग्रेसी कुनमुनाए।
‘बस तो फिर, जब तक पंद्रा लाख हमारे खाते में नहीं आ जाते मोदीजी को हम प्रधानमंत्री पद से हटने नहीं देेंगे’।
—————————-
जवाहर नागदेव, वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, चिन्तक, विश्लेषक
मोबा. 9522170700
‘बिना छेड़छाड़ के लेख का प्रकाशन किया जा सकता है’
—————————-