सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ने समझौता ज्ञापन प्रदर्शन में “उत्कृष्ट” रेटिंग हासिल की

नई दिल्ली । सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई) ने वित्त वर्ष के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) के अंतर्गत अपने प्रदर्शन के लिए “उत्कृष्ट” रेटिंग हासिल की है। इसे 100 में से 96 अंक प्राप्त हुए हैं। यह उपलब्धि परिचालन उत्कृष्टता के प्रति सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की अटूट प्रतिबद्धता और कॉर्पोरेट प्रशासन के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के उसके समर्पण को उजागर करती है।
सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, एक अग्रणी केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम के रूप में भारत में नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के विकास और विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसका कुल उत्पादन क्षमता 31 दिसंबर, 2024 तक 73 गीगावाट से अधिक है। सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड देश की प्रमुख नवीकरणीय ऊर्जा कार्यान्वयन एजेंसी है जो जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने और सतत विकास को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर काम कर रही है।
वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने अपने वार्षिक कारोबार में 22.13 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हासिल कर कुल 42.935 बिलियन यूनिट का कारोबार किया। इसने 13,135.80 करोड़ रुपए की कुल आय अर्जित की जो पिछले वर्ष की तुलना में 20.91 प्रतिशत अधिक है। इसके अलावा कंपनी ने 436.03 करोड़ रुपए का कर-पश्चात लाभ हासिल किया जो 38.13 प्रतिशत की उल्‍लेखनीय वृद्धि को दर्शाता है। वित्त मंत्रालय ने 30 अगस्त 2024 को सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को नवरत्न का दर्जा प्रदान किया था।

  • Related Posts

    संयुक्त संचालक महिला व बाल विकास विभाग द्वारा गहनिया में निर्मित्त आंगनबाड़ी भवन व नकटीखार में रेडी टू ईट गोदाम का किया अवलोकन

    कोरबा 18 जनवरी 2025/संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री दिलदार सिंह मरावी द्वारा जिले में पीएमजनमन योजना के तहत एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा ग्रामीण के अंतर्गत विशेष…

    महाकुंभ 2025: गंगा की स्वच्छता और संरक्षण के लिए डिजिटल प्रदर्शनी से युक्त नमामि गंगे मंडप आकर्षण का केंद्र बना

    संवादत्मक जैव विविधता टनल गंगा संरक्षण का संदेश देती है नई दिल्ली । भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के नमामि गंगे मिशन ने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के अंग…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *