प्रधानमंत्री ने विधान सौध, बेंगलुरु में संत कवि श्री कनक दास और महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की

नई दिल्ली (IMNB).

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज विधान सौध, बेंगलुरु में संत कवि श्री कनक दास और महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की।

श्री कनक दास को श्रद्धांजलि देने के बाद, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया: “आज, कनक दास जयंती के शुभ अवसर पर, मैंने बेंगलुरु में श्री कनक दास को श्रद्धांजलि दी। हमें भक्ति का मार्ग दिखाने, कन्नड़ साहित्य को समृद्ध करने और सामाजिक एकता का संदेश देने के लिए हम हमेशा उनके आभारी रहेंगे।

प्रधानमंत्री ने महर्षि वाल्मीकि को श्रद्धांजलि देने के बारे में भी ट्वीट किया।

प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई और कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावर चंद गहलोत सहित अन्य लोग भी थे।

Related Posts

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल अहमदाबाद समेत कई राज्यों के हवाई अड्डों पर ‘फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन- ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली । केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह 16 जनवरी 2025 को अहमदाबाद से मुंबई, चेन्नै, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोचीन और अहमदाबाद हवाई अड्डों पर ‘फास्ट ट्रैक…

तिरुवल्लुवर दिवस पर, हम अपने देश के महानतम दार्शनिकों, कवियों और विचारकों में से एक, महान तिरुवल्लुवर का स्मरण करते हैं: प्रधानमंत्री

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज तिरुवल्लुवर दिवस पर महान तमिल दार्शनिक, कवि और विचारक तिरुवल्लुवर को याद किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि महान तिरुवल्लुवर की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *