बीजापुर 19 मई 2023- पूरे देश में इस वर्ष को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव के तहत गतिविधि के रूप में हकदारी जागरूकता अभियान मनाया जा रहा है अमृत सरोवरों के निर्माण एवं नवीनीकरण के उदेश्य से महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत मिशन अमृत सरोवर के तहत दीवार लेखन, मुनादी सहित जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में अमृत सरोवर कार्य ग्राम रेंगानार ग्राम पंचायत धनोरा में जन जागरुकता हेतु ग्रामीणों को इसकी उपयोगिता समझाया गया। सरोवर जल संरक्षण का एक अच्छा उपाय है, बरसाती पानी को सहेजना और पर्यावरण के साथ आजीविका मूलक हेतु उपयोगी बनाने में इसका महत्वपूर्ण उद्देश्य है।
सहायक परियोजना अधिकारी श्री नारायण बंजारे ने बताया कि मिशन अमृत सरोवर के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए ग्रामीणों एवम आम नागरिकों में जागरूकता लाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रवि साहू द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं।
अमृत सरोवर कार्य ग्राम रेंगानार ग्राम पंचायत धनोरा में कार्यक्रम अधिकारी बिचेम ताती सीएफपी टीम ब्लाक एन आर एम विशेषज्ञ भूपेन्द्र कुमार तकनीकी सहायक सोनम साहू रोजगार सहायक सोहन कुडियाम ग्राम सचिव सरपंच की उपस्थिति में रेंगानर के श्रमिको को अमृत सरोवर कार्य के उपयोगिता को समझाया गया।
महाकुंभ में सिंधी समाजसेवियों की संत साईं मसन्द साहिब के नेतृत्व में शंकराचार्यों के साथ होगी बैठक
O भारत को हिन्दू राष्ट्र एवं विश्वगुरू बनाने की चल रही मुहिम में सिन्धी समाज की भागीदारी पर होगी चर्चा साईं मसन्द साहिब ८ से २२ जनवरी तक…