हम पार्टी के कई प्रमुख नेता जदयू में शामिल  समाज को भ्रमित कर अपने परिवार का हित साधते हैं जीतन राम मांझी – जदयु 

पटना,20 जून | आज  मंगलवार को जदयु पार्टी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में हम(से) के कई वरिष्ठ नेताओं ने जद(यू.) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्रकुशवाहा ने कहा कि, धुर्व लाल मांझी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जद(यू.) की सदस्यता ग्रहण कर सही समय पर साहसिक निर्णय लेने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हम सभी इस बात से परिचित हैं कि आज हमारे देश की राजनीति निर्णायक मोड़ पर खड़ी है। भाजपा द्वारा अघोषित रूप से देश में आपातकाल थोपा जा रहा है। लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रतिदिन हमलें हो रहें हैं। देशहित में भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए आज हम सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है।
बिहार जदयू के प्रदेश अध्यक्ष के कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी जी 9 साल पहले देशवासियों से किए गए अपने सभी वादों को आज भूल चुकें हैं। महंगाई और बेरोजगारी आज चरम सीमा पर है। मोदी जी ने देश के युवाओं से हर वर्ष 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन सरकारी नौकरियों में बहाली तक को रोक दिया है। 2014 में मोदी  ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा देते थें, लेकिन, बेटियों के अत्याचार पर आज वो अपना मौन धारण किये हुयें हैं।
श्री कुशवाहा ने जीतन राम मांझी पर भी निशाना साधा और कहा कि जीतन राम मांझी के लिए उनका अपना परिवार हित ही सर्वोपरि है। समाज के लोगो को दिग्भ्रमित कर अब तक उन्होंने सिर्फ अपने परिवार का ही भला कियें है। आगे उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी खुद को मांझी समाज का नेता कहते हैं परन्तु उन्हें बताना चाहिए कि आज तक उन्होंने कितने दलित या मांझी समाज के लोगों का कल्याण किया है ? बिहार का दलित – महादलित समाज कभी भी मांझी जी के बहकावे में नहीं आएगा।
मौके पर कल्याण विभाग के नवमनोनीत मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रदेश के दलित व महादलित समाज के विकास में जो कार्य किए हैं उसकी चर्चा आज देशभर में है। कुछ लोग समाज को दिग्भ्रमित करने की कोशिश में लगे हुए हैं लेकिन उनकी मंशा कभी पूरी नहीं होगी। दलित-पिछड़ा विरोधी भाजपा के खिलाफ आज हम(से) के कई नेताओं ने आज जद(यू.) की सदस्यता ग्रहण कर आदरणीय नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करने का फैसला लिया है।
हम(से) पार्टी छोड़कर जद(यू.) की सदस्यता ग्रहण करने वाले धुर्व लाल मांझी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रत्नेश सदा को मंत्री बनाकर देश में एक मिसाल पेश किया है। बिहार के दलित और महादलित समाज को मुख्यमंत्री ने जो आदर और सम्मान दिया है वह अभूतपूर्व है। जीतन राम मांझी का व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए संविधान विरोधी भाजपा के गोद में बैठ गए हैं, उन्होंने बिहार का दलित और महादलित समाज को धोखा देने का काम किया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार सरकार के माननीय मंत्री विजय कुमार चैधरी, मंत्री लेसी सिंह, मंत्री मो0 जमां खान, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह (गांधी जी), पार्टी के कोषाध्यक्ष  श्री ललन सर्राफ, डाॅ0 हुलेश मांझी, मुख्यालय प्रभारी अरुण कुमार सिंह, वासुदेव कुशवाहा, प्रदेश महासचिव रणविजय कुमार सहित  कई लोगो उपस्थित थें।
  कार्यक्रम का संचालन मुख्यालय प्रभारी श्री चन्दन कुमार सिंह ने किया।
जद(यू.) की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से शफिर उल हक, रामेश्वर बैठा, विनय बैठा, सन्तोष बैठा, अशोक कुमार सिन्हा सहित सैकड़ों लोग थे।
इसकी जानकारी जदयू कार्यालय पटना बिहार के कार्यालय सचिव संजय कुमार ने दी।

Related Posts

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल अहमदाबाद समेत कई राज्यों के हवाई अड्डों पर ‘फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन- ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली । केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह 16 जनवरी 2025 को अहमदाबाद से मुंबई, चेन्नै, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोचीन और अहमदाबाद हवाई अड्डों पर ‘फास्ट ट्रैक…

तिरुवल्लुवर दिवस पर, हम अपने देश के महानतम दार्शनिकों, कवियों और विचारकों में से एक, महान तिरुवल्लुवर का स्मरण करते हैं: प्रधानमंत्री

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज तिरुवल्लुवर दिवस पर महान तमिल दार्शनिक, कवि और विचारक तिरुवल्लुवर को याद किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि महान तिरुवल्लुवर की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *