
इसके साथ ही उन्होंने प्राप्त आवेदनों का निराकृत होने पर उसकी सूचना संबंधित व्यक्ति को देने के लिए कहा, ताकि उनको अनावश्यक रूप से भटकना न पड़े। आज जनदर्शन में कुल 40 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। इसमें मुख्य रूप से राजस्व संबंधी मामले, पेयजल संकट , सड़क व बिजली की समस्याएं, आजीविका, राशन कार्ड, विकलांग प्रमाण पत्र सहित विभिन्न विषयों से संबंधित मांगें शामिल थीं।