राजनांदगांव । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार राजनांदगांव जिले में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के संचालन संचालन किया जाएगा। जिसके लिए डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल के 1 पद एवं एसिसटेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल के 4 पद पर नियुक्ति आवेदन आमंत्रित की गई है। निर्धारित मापदण्डों को पूर्ण करने वाले इच्छुक अधिवक्ता 18 फरवरी 2025 शाम 5 बजे तक रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से या कार्यालय में रखे गये ड्रॉप बॉक्स में अपना आवेदन विहिप प्रारूप में आवेदित पद का उल्लेख करते हुए जमा या प्रेषित कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला न्यायालय राजनांदगांव की वेबसाईट से प्राप्त की जा सकती है।
पालना कार्यकर्ता एवं पालना सहायिका के रिक्त पदों के लिए 30 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
राजनांदगांव 16 जनवरी 2025। एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना राजनांदगांव (शहरी) अंतर्गत बख्शी वार्ड क्रमांक 4 के पालना केन्द्र में पालना कार्यकर्ता के 1 पद एवं पालना सहायिका के 1…