
जगदलपुर 04 फरवरी 2025/ राज्य निर्वाचन आयोग निर्वाचन व्यय (लेखा संधारण और प्रस्तुति) के आदेश 2024 के अनुपालन में निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर (प्रोफार्मा-क) की जांच हेतु निर्धारित प्रथम लेखा मिलान तिथि 03 फरवरी को नगर पालिक निगम जगदलपुर एवं नगर पंचायत बर के समस्त अभ्यिर्थियों द्वारा उपस्थित होकर निर्वाचन व्यय हेतु खोले गए नवीन बैंक खाता एवं प्राप्ति,व्यय अभिलेखों सहित लेखा का मिलान कराया गया है।
अभ्यर्थियों का लेखा मिलान व्यय प्रेक्षक श्री सचिन शर्मा एवं सहायक व्यय प्रेक्षक श्री जोस फिलिप की उपस्थिति में नगरपालिका निगम जगदलपुर के व्यय संप्रेक्षक श्री दिनेश सिंह, श्री नितिश शर्मा एवं श्री लोमश राजपूत तथा नगर पंचायत बस्तर के व्यय संप्रेक्षक श्री रूपेश कुमार नायक एवं श्री हरख चंद कंवर द्वारा लेखा का मिलान किया गया। व्यय प्रेक्षक श्री सचिन शर्मा द्वारा समस्त अभ्यर्थियों को द्वितीय लेखा मिलान की तिथि 08 फरवरी 2025 को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर लेखा मिलान कराने हेतु अवगत कराया गया।