
व्यय प्रेक्षक द्वारा अभ्यर्थी तथा उनके अधिकृत प्रतिनिधियों को छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए निर्धारित व्यय सीमा के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियत दर अनुसार व्यय करते हुए प्रपत्र क,ख एवं ग की जानकारी समय पर प्रस्तुत करने कहा। द्वितीय व्यय लेखा निरीक्षण 09 फरवरी को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से किया जाएगा जिसमें अभ्यार्थियों को किए गए व्यय के समर्थन में समस्त प्रमाणित व्हाउचर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये गये बुकलेट में पूर्ण रूप से भर कर प्रस्तुत करने कहा गया है। इस अवसर पर श्री उपाध्याय ने निर्वाचन व्यय संपरीक्षक एवं लेखांकन दल को व्यय लेखांकन की बारीकियों से अवगत कराते हुए गंभीरतापूर्वक कार्य संपादित करते हुए निर्देशित किया। बता दें व्यय प्रेक्षक से स्थानीय विश्राम गृह के अटेम कक्ष में कार्यालयीन समय पर मुलाकात किया जा सकती है। इसके अलावा व्यय प्रेक्षक के मोबाईल नम्बर 7898782051 पर भी संपर्क किया जा सकता है।