बीजापुर: सीएएफ के जवान ने आत्महत्या की

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के एक जवान ने अपनी सरकारी राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में सीएएफ की 15 वीं वाहिनी के शिविर में जवान सुनील कुमार ने बुधवार रात लगभग 11 बजे कथित तौर पर खुद को गोली मार ली.

उन्होंने बताया कि जब वहां मौजूद अन्य जवानों ने गोली चलने की आवाज सुनी तब वह उस ओर भागे. वहां उन्होंने सुनील का शव देखा. बाद में उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस और अपने अधिकारियों को दी. उन्होंने बताया कि सुनील मध्य प्रदेश के भिंड जिले का निवासी था. पुलिस को अभी तक घटना के संबंध में अधिक जानकारी नहीं मिली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वह मामले की जांच कर रही है.

Related Posts

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाएगा

धमतरी । हर साल की तरह इस साल भी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इस दिन जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन…

गरियाबंद बड़ा नक्सली ऑपरेशन माओवादियों के 10 शव बरामद

0 अब तक 10 से अधिक महिला / पुरुष नक्सलियों के शव बरामद l 0 मृत नक्सलियों में माओवादियों के सीनियर कैडर शामिल, जिनकी शिनाख्त की जा रही है l…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *