मकर संक्रांति से आरंभ होंगे महिलाओं की बेहतरी के लिए कार्यक्रम: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

स्व रोजगार और स्वावलंबन बनेंगे महिला सशक्तिकरण के आधार
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार गरीब युवा शक्ति किसान और नारी के जीवन में बदलाव लाने के लिए चारों मिशन पर कार्य कर रही है। विशेषकर नारी सशक्तिकरण की दिशा में मकर संक्रांति पर्व पर एक वृहद कार्यक्रम प्रस्तावित है। स्व रोजगार व स्वावलंबन के माध्यम से आर्थिक स्थिति में सुधार करते हुए महिलाओं को सशक्त करना हमारा उद्देश्य है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नारी सशक्तिकरण के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ही लाड़ली बहनों को दिए जा रहे अनुदान की राशि में भी वृद्धि की गई थी। बहनों की स्थिति में उत्तरोत्तर उन्नति के उद्देश्य से उद्योग, स्वावलंबन और स्व-सहायता समूह की गतिविधियों जैसे आयाम भी जोड़े जा रहे हैं। रेडीमेड गारमेंट्स सहित अन्य उद्योगों में महिला श्रम आधारित ऐसे कार्य आरंभ किए जा रहे हैं, जिससे महिलाओं को रोजगार के अधिक अवसर प्राप्त होंगे और उन्हें बेहतर जीवन का अवसर प्राप्त हो सकेगा। प्रदेश में इस प्रकार के चार उद्योग आरंभ किए जा चुके है, साथ ही गतिविधियों का और विस्तार किया जा रहा है। इन उद्योगों को राज्य सरकार की ओर से प्रति श्रमिक पाँच हजार रूपए इंसेंटिव की व्यवस्था है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश और देश की उन्नति में सब सहभागी हों, इसी भाव से राज्य सरकार विकास और जनकल्याण की दिशा में सक्रिय है। हमारा विश्वास है कि सबके समन्वित प्रयास से ही प्रदेश की तकदीर बदलेगी।

  • Related Posts

    जनजातीय क्षेत्रों में तेजी से हों विकास कार्य, योजनाओं का करें समयबद्ध क्रियान्वयन : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    जनजातीय विद्यार्थियों को दें रोजगारपरक शिक्षा समग्र एवं उन्नत शिक्षा की ओर बढ़ें, अन्य राज्यों की शिक्षा व्यवस्था का भी अध्ययन कर लें भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने…

    “अनुगूंज” हमारी सांस्कृतिक विरासत के विस्तार और युवा प्रतिभाओं के लिए सुनहरा मंच : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    सभी प्रतिभागी 16 टीमों को मिलेंगे एक-एक लाख रूपए मुख्यमंत्री ने अनुगूंज में शामिल होकर विद्यार्थियों का बढ़ाया हौसला भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि “अनुगूंज” जैसे…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *