बारिश के बाद काम में तेजी लाने के निर्देश
पूर्ण हो चुके स्कूलों में पढ़ाई हेतु बच्चों को मिल रहा बेहतर वातावरण
रायगढ़, 27 सितम्बर 2023/ छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत अब जिले के स्कूल भवनों के मरम्मत और रंग रोगन का कार्य जारी है। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत् स्कूलों के कायाकल्प होने से अब बच्चों को पढ़ाई हेतु बेहतर वातावरण मिल रहा है। मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के साथ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा डीएमएफ मद से भी राशि स्वीकृत की गई है। जिसके तहत अंतर्गत शाला भवन मरम्मत, नवीनीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य कराया जा रहा है। चूंकि वर्तमान जिले में लगातार बारिश होने की वजह से काम की प्रगति धीमी हुयी है। बरसात समाप्ति के पश्चात जिन स्कूलों के लिए राशि स्वीकृत हुई है उनके कामों में तेजी आएगी।
कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा रायगढ़ संभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 1425 स्वीकृत कार्यों में से 583 कार्य पूर्ण हो चुके है एवं लगभग 145 कार्य पूर्णता की ओर है। बारिश के पश्चात शेष स्वीकृत कार्यों को भी जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के साथ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के पहल पर डीएमएफ और सीएसआर की राशि खर्च कर जिले के लगभग 15 सौ स्कूलों का जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के साथ डीएमएफ एवं सीएसआर से कुल मिलाकर करीब 130 करोड़ रुपए खर्च हो रहें है। इस राशि से जिले में स्कूल भवनों की मरम्मत, अतिरिक्त कमरे का निर्माण, छतों का सुधार, सीलिंग और फ्लोर का काम हो रहा है। इसके साथ शौचालयों की रिपेयरिंग, दीवारों में नया रंग-रोगन जैसा कार्य किया जा रहा है, ताकि स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिल सके।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बिलासपुर में दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे
रायपुर पहुंचने पर हुआ स्वागत रायपुर । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचने पर राज्यपाल रमेन डेका सहित केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और उप…