
जगदलपुर 12 मार्च 2025/ कमिश्नर बस्तर संभाग श्री डोमन सिंह ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बस्तर संभाग के बस्तर, कोण्डागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर एवं सुकमा जिले में राष्ट्रीय खनिज विकास निगम के परिक्षेत्रीय विकास निधि के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर पुराने प्रगतिरत कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र शुरू किए जाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने बैठक में कहा कि सीएसआर मद के कार्य सम्बन्धित क्षेत्र में सामाजिक उत्तरदायित्व की प्रतिपूर्ति करती है, इसी उद्देश्य के अनुरूप स्थानीय जरूरतों के मद्देनजर स्वीकृत कार्यों से सम्बन्धित ईलाके के लोगों को लाभान्वित किया जाना है। इसे ध्यान रखकर स्वीकृत कार्यों को तेजी से संचालित कर जल्द पूर्ण किया जाए।
कमिश्नर ने वित्तीय वर्ष 2023-24 तथा वर्ष 2024-25 के तहत हाई पावर कमेटी से अनुमोदित कार्यों का जल्द एमओयू किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएसआर मद के कार्यों की प्रगति के आधार पर उपयोगिता प्रमाण पत्र तथा पूर्ण कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्र समय पर प्रस्तुत किए जाने कहा। उन्होंने सीएसआर मद के तहत स्वीकृत कार्यों में अद्यतन प्रगति लाए जाने के लिए समय-सीमा की बैठक में नियमित समीक्षा किए जाने के निर्देश दिए। वहीं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एनएमडीसी के अधिकारियों को भी जोड़कर कार्यों की समीक्षा सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान अवगत कराया गया कि इन जिलों के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 368 कार्यों और वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1813 कार्यों की स्वीकृति दी गई है। बैठक में डिप्टी कमिश्नर श्री बीएस सिदार मौजूद थे। वहीं एनएमडीसी के अधिकारी और सम्बन्धित जिलों के अधिकारी वर्चुअल रूप से जुड़े रहे।