धमतरी 08 जुलाई 2024/ बीज निरीक्षक श्रीमती बसंती नेताम द्वारा शिकायत के आधार पर सम्बलपुर स्थित गोदाम का बीते दिनों निरीक्षण किया गया। गोदाम में मौके पर उपलब्ध असंशाधित धान बीज 45.68 टन, रिजेक्टेड धान बीज 16.56 टन कुल 62.48 टन असंसाधित धान बीज का भण्डारण पाया गया। विगर बायोटेक कंपनी इंदौर के बीज व्यवसाय हेतु अनुज्ञा पत्र संचालनालय कृषि से प्राप्त है। जिला स्तर से भण्डारण हेतु सूचना नहीं देने / अनुमति प्राप्त नहीं किये जाने पर उक्त भण्डारित असंशाधित बीज को सील किया गया था। उप संचालक कृषि ने बताया कि असंशाधित धान बीज की श्रेणी में नहीं आता है, इसकी टेस्टिंग, ग्रेडिंग और पैकिंग होने के उपरांत यह बीज की श्रेणी में आता है। बीज गुण नियंत्रण अधिनियम के तहत इस पर कार्यवाही नहीं की जा सकती। संचालनालय से प्राप्त मार्गदर्शन के आधार पर उक्त कार्रवाई को शून्य किया गया है।
संयुक्त सचिव स्वाति शर्मा ने किया बिहान समूहों की महिलाओं से संवाद
धमतरी, 11 जुलाई 2025 भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की संयुक्त सचिव श्रीमती स्वाति शर्मा आज कुरूद विकासखंड के ग्राम चर्रा पहुँचीं। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के…
Read more