जशपुर में आगामी 12 जून को प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा बृहद कटहल मेला

महिला समूहों, कृषक संगठनों एवं उद्यमियों को मिलेगा कटहल व्यवसाय में नवाचार का अवसर

जशपुरनगर 9 जून 2025 /  जिला प्रशासन जशपुर एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वावधान में वृहद कटहल मेला का आयोजन आगामी 12 जून 2025 को प्रातः 11:00 बजे से, स्थानीय वशिष्ठ कम्युनिटी हॉल, जशपुर में किया जा रहा है।
यह मेला कलेक्टर श्री रोहित व्यास के दिशा-निर्देश तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहा है।
इस मेले में जिले के महिला स्व-सहायता समूहों, कृषक उत्पादक संगठनों, उत्पादक कंपनियों और कटहल व्यवसाय से जुड़े उद्यमियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
मेले में कटहल प्रसंस्करण से संबंधित विषय विशेषज्ञ एवं तकनीकी विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे, जो प्रतिभागियों को कटहल से बनने वाले विभिन्न उत्पादों जैसे- बिरयानी, अचार, कैंडी, बिस्कुट, चिप्स आदि के निर्माण, विपणन और व्यावसायिक संभावनाओं के विषय में प्रशिक्षण देंगे। साथ ही, कटहल आधारित खाद्य उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
कटहल एक अत्यंत पौष्टिक फल है, जिसमें विटामिन ब्, पोटैशियम, एंटीऑक्सीडेंट तथा फाइबर भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इससे कई प्रकार की स्वादिष्ट एवं स्वास्थ्यवर्धक रेसिपियाँ तैयार की जा सकती हैं जिनकी स्थानीय और शहरी बाजारों में व्यापक माँग है।
मेले में कटहल से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। विशेष रूप से, किसानों द्वारा लाए गए सबसे बड़े और सबसे लंबे कटहल को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, कटहल पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जो प्रतिभागियों की जानकारी और समझ को बढ़ावा देगी।
इस मेले में कृषि महाविद्यालय कुनकुरी, उद्यानिकी महाविद्यालय कुनकुरी, कृषि विभाग, वन विभाग, उद्यानिकी विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र, 10ज्ञ योजना के अंतर्गत गठित कृषक उत्पादक संगठन, नाबार्ड द्वारा पोषित रीड्स संस्था एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्यरत प्रत्येक विकासखंड के संकुल संगठनों से जुड़ी स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं भाग ले रही हैं।
यह मेला न केवल कृषि आधारित व्यवसाय को बढ़ावा देने की दिशा में एक सशक्त पहल है, बल्कि गैर-कृषि क्षेत्र में भी स्वरोजगार एवं आर्थिक समृद्धि के अवसर प्रदान करेगा। जागरूकता कार्यक्रमों और प्रशिक्षण के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं ग्रामीण उद्यमियों को कटहल आधारित उद्योगों की स्थापना में सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे कटहल फल का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित हो सकेगा।
प्रकृति सेवा संस्थान, बिलासपुर इस आयोजन में तकनीकी सहयोगी संस्था के रूप में कार्य कर रही है।
यह मेला जशपुर जिले की स्थानीय उद्यमिता, महिला सशक्तिकरण एवं ग्रामीण नवाचार को एक नई दिशा देने वाला सशक्त मंच सिद्ध होगा।

  • Related Posts

    कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी को सड़क की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश

    किसानों के लिए बनाएं किसान क्रेडिट कार्ड धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत  417 गांव में बिजली, पानी, सड़क,आश्रम छात्रावास, आंगनबाड़ी, सहित सभी योजनाओं का दिया जाना लाभ…

    Read more

    जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जिला जेल का किया निरीक्षण

    जशपुरनगर 24 जून 2025/माननीय श्री सत्येन्द्र कुमार साहू, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर, जिला जशपुर द्वारा दिनांक 21.06.2025 को जिला जेल जशपुर का…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रोहतक पहुंचकर स्वर्गीय परमेश्वरी देवी को अर्पित की श्रद्धांजलि

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रोहतक पहुंचकर स्वर्गीय परमेश्वरी देवी को अर्पित की श्रद्धांजलि

    लोकतंत्र? (संपादकीय स्थान रिक्त है) “जब कलम चुप हो जाए: लोकतंत्र का शोकगीत”

    लोकतंत्र? (संपादकीय स्थान रिक्त है)  “जब कलम चुप हो जाए: लोकतंत्र का शोकगीत”

    कलेक्टर ने जिला अर्बन पब्लिक सोसायटी राजनांदगांव के बस आपरेटर द्वारा बसों के संचालन एवं संधारण के मद्देनजर अधिकारियों की बैठक ली

    कलेक्टर ने जिला अर्बन पब्लिक सोसायटी राजनांदगांव के बस आपरेटर द्वारा बसों के संचालन एवं संधारण के मद्देनजर अधिकारियों की बैठक ली

    राजनांदगांव जिले में अब तक 191.8 मिली वर्षा दर्ज

    कलेक्टर ने मोर गाँव मोर पानी अभियान अंतर्गत ग्राम पार्रीकला में जल सरंक्षण के लिए सोख्ता गड्ढा निर्माण हेतु किया श्रमदान

    कलेक्टर ने मोर गाँव मोर पानी अभियान अंतर्गत ग्राम पार्रीकला में जल सरंक्षण के लिए सोख्ता गड्ढा निर्माण हेतु किया श्रमदान

    कलेक्टर एवं एसपी ने त्रिनेत्र योजना के तहत राजनांदगांव शहर के विभिन्न स्थानों में लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरा का किया निरीक्षण

    कलेक्टर एवं एसपी ने त्रिनेत्र योजना के तहत राजनांदगांव शहर के विभिन्न स्थानों में लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरा का किया निरीक्षण