
विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र जारी
धमतरी 11 मार्च 2025/ पं.जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना के तहत कक्षा छठवीं में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 30 मार्च को होगी। इस प्रवेश परीक्षा के लिए धमतरी शहर में मॉडल इंग्लिश स्कूल, सोरिद नगर, डिपो रोड को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा दोपहर 12 से दो बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र आदिवासी विकास विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं। विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र धमतरी, कुरूद, नगरी और मगरलोड के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों से प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षार्थी अपने स्कूलों से भी प्रवेश पत्र ले सकते हैं। परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आदिवासी विकास शाखा, कलेक्टोरेट के फोन नंबर 07722-232142 पर सम्पर्क किया जा सकता है।