
0 मनीषा नगारची रायपुर । छत्तीसगढ़ विधान सभा बजट सत्र में आज शुक्रवार को शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, भूपेश बघेल सहित अन्य कांग्रेस विधायकों ने लाया स्थगन. धान खरीदी में गड़बड़ी के मामले को लेकर लाया स्थगन. विधानसभा अध्यक्ष से स्थगन ग्राह्य कर चर्चा कराने की मांग की. नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत और भूपेश बघेल सहित कई अन्य कांग्रेस विधायकों ने उत्पादन से ज्यादा खरीदी की बात कही।
विधानसभा अध्यक्ष ने स्थगन अग्राह्य किया.
स्थगन अग्राह्य होने के बाद कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा-
धान खरीदी पर हमारी सरकार ने बेहतर व्यवस्था किया. आरोप आपत्तिनजक और निंदनीय है
भूपेश बघेल ने कहा- भ्रष्टाचार को दबाने की कोशिश हो रही है, मंत्री जब बोल रहे हैं तो उन्हें जवाब भी पूरा देना चाहिए. खरीदी में भ्रष्टाचार हुआ है
नाराज विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए सदन से किया वॉकआउट