
लखनपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विकासखंड में कुल 299 शासकीय विद्यालय संचालित हैं, जिनमें 192 प्राथमिक स्कूल, 82 माध्यमिक स्कूल, 14 हाई स्कूल और 11 हायर सेकेण्डरी स्कूल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि युक्तियुक्तकरण से पूर्व विकासखंड में 01 विद्यालय शिक्षक विहीन था और 19 विद्यालय एकल शिक्षक पर संचालित हो रहे थे। शासन द्वारा शिक्षकों की युक्तियुक्तकरण की पारदर्शी प्रक्रिया से इन विद्यालयों में शिक्षकों की पदस्थापना सुनिश्चित की गई, जिससे अब छात्र-छात्राओं को नियमित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है।
छत्तीसगढ़ शासन की इस पहल से शिक्षक युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के माध्यम से विद्यालयों में शिक्षकों की संतुलित उपलब्धता सुनिश्चित हुई है, जिससे शैक्षणिक वातावरण सुदृढ़ होगा और यह शिक्षा के स्तर को नई ऊंचाई तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।