
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन का दौरा पूरा करने के बाद इथियोपिया पहुंचे हैं. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला इथियोपिया दौरा है. वे यहां 2 दिन के राजकीय दौरे पर हैं. राजधानी अदीस अबाबा के एयरपोर्ट पर इथियोपिया के पीएम अबी अहमद अली ने गले लगाकर उनका स्वागत किया. एक खास अंदाज़ में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को खुद गाड़ी चलाकर होटल तक पहुंचाया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को इथोपिया पहुंचे. राजधानी अदीस अबाबा के एयरपोर्ट पर इथियोपिया के पीएम अबी अहमद अली ने गले लगाकर उनका स्वागत किया. एक खास अंदाज़ में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को खुद गाड़ी चलाकर होटल तक पहुंचाया. रास्ते में उन्होंने एक खास पहल करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को साइंस म्यूजियम और फ्रेंडशिप पार्क भी दिखाया, जो पहले से तय कार्यक्रम में शामिल नहीं था. नोबेल शांति पुरस्कार विजेता इथियोपियाई प्रधानमंत्री के इन खास हाव-भाव से प्रधानमंत्री मोदी के प्रति उनका सम्मान साफ नजर आया.
जॉर्डन से इथोपिया गए हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन का दौरा पूरा करने के बाद इथियोपिया पहुंचे हैं. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला इथियोपिया दौरा है. वे यहां 2 दिन के राजकीय दौरे पर हैं. इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत होगी. साथ ही सहयोग पर भी चर्चा होगी.
इथियोपिया की अपनी पहली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान वह लोकतंत्र की जननी के रूप में भारत की यात्रा और ग्लोबल साउथ के लिए भारत-इथियोपिया साझेदारी क्या मायने रखती है विषय पर अपने विचार साझा करेंगे.
द्विपक्षीय संबंधों के साथ कई और मुद्दों पर होगी बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इथियोपिया के पीएम डॉ. अबी अहमद अली के साथ द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे. इसके अलावा दोनों देशों के साझा हितों समेत कई और मुद्दों पर भी चर्चा होगी. पीएम मोदी अपनी दो दिवसीय इथियोपिया यात्रा के दौरान प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री तीन देशों की यात्रा के तीसरे चरण में इथियोपिया से ओमान जाएंगे.





