रायपुर: गोदाम निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने दिए निर्देश, आर.आई.डी.एफ. योजना अंतर्गत गोदाम निर्माण कार्यो की प्रगति की हुई समीक्षा

रायपुर 13 मई 2023/कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने आर.आई.डी.एफ. योजना अंतर्गत गोदाम निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा  कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मंडी बोर्ड द्वारा कराए जा रहे गोदाम निर्माण कार्य में अनावश्यक विलम्ब पर गंभीर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए।

आर.आई.डी.एफ. योजना अंतर्गत रायपुर जिले में 44 स्थानों पर 200 मी. टन गोदाम निर्माण स्वीकृत हुए हैं। जिसमें 80 प्रतिशत राशि शासन द्वारा नवीन समितियों को अनुदान दिया जा रहा है, ताकि उनके लिए गोदाम एवं बैठने के लिए कार्यालय उपलब्ध हो सके। गोदाम के साथ-साथ दुकान का भी निर्माण करवाया जा रहा है।

बैठक में उपस्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभात मिश्रा ने बताया कि बैंक को 10 गोदामों के लिए निर्माण एजेंसी नियुक्त किया गया है। जिसमें से 3 गोदाम समिति रवेली, गोढ़ी एवं खोरसी में पूर्ण हो चुके हैं। इसी प्रकार शेष 7 गोदाम फिनिशिंग स्तर पर है,जिसे आगामी 15 दिनों में कार्य पूर्ण करवा लिया जायेगा |
इसी तरह 34 गोदाम निर्माण का कार्य मंडी बोर्ड द्वारा करवाया जा रहा है। मंडी बोर्ड के कार्यपालन यंत्री श्री अशोक डोडवानी द्वारा कार्य के प्रगति की  जानकारी दी गयी। कार्य की प्रगति अत्यंत धीमा होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की।कलेक्टर ने हर स्थिति में माह जुलाई तक सभी गोदाम निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।बैठक में उप पंजीयक सहकारी संस्थाए श्री एन.आर.के. चंद्रवंशी तथा बैंक के अतिरिक्त प्रबंधक श्री एस. पी. चंद्राकर  उपस्थित रहे।

Related Posts

महाकुंभ में सिंधी समाजसेवियों की संत साईं मसन्द साहिब के नेतृत्व में शंकराचार्यों के साथ होगी बैठक

    O भारत को हिन्दू राष्ट्र एवं विश्वगुरू बनाने की चल रही मुहिम में सिन्धी समाज की भागीदारी पर होगी चर्चा साईं मसन्द साहिब ८ से २२ जनवरी तक…

मंत्री राजवाड़े ने सक्ती जिले में ली समीक्षा बैठक

*शासन की जनहितकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन के दिए निर्देश* रायपुर, 03 जनवरी 2025/ महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *