: *राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय जी ने ग्राम खड़ौदा(जंगल) के तेंदूपत्ता फड़ का किया औचक निरीक्षण*
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के *माननीय सांसद श्री संतोष पांडेय जी* गुरुवार को कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम *खड़ौदा(जंगल)* के *तेंदूपत्ता फड़ का औचक निरीक्षण* किया। उन्होंने फड़ मुंशी से आवश्यक जानकारी ली। तेंदूपत्ता तोड़ने वाले ग्रामीणों से चर्चा की।
राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ग्राम बैजलपुर में आयोजित विष्णु महायज्ञ व श्रीमदभागवत कार्यक्रम में हुए शामिल
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के *माननीय सांसद श्री संतोष पांडेय जी* गुरुवार को बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम *बैजलपुर* में वनवासी सेवा समिति द्वारा आयोजित *श्री विष्णु महायज्ञ श्रीमदभागवत कथा* कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने भगवान की पूजा-अर्चना कर यज्ञ कुंड की परिक्रमा की। साथ ही कथा श्रवण किया। इस दौरान भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बिसेसर पटेल जी, भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष अजीत चंद्रवंशी जी, सांसद प्रतिनिधि कांशीराम उइके जी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुषमा चंद्रवंशी जी, सुदर्शन वर्मा जी, अन्य पदाधिकारीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्तागण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।