*कांकेर- राजाराव पठार में आंदोलन के दौरान शहिद हुए मृतक के परिजनों से पिछड़ा वर्ग समाज के लोंगों ने आज अंतागढ़ ब्लॉक के ग्राम कलगांव में मिलकर परिवार वालों को सांत्वना दिया एवं सहयोग राशि देकर परिवार जनों को भविष्य में भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया।इस दौरान तरूण सिंह धाकड़, जगन्नाथ साहू,अरविंद जैन, मधेश्वर जैन, विजय साहू, परमानंद पाल, नंदकुमार,विनीत यादव, विद्या सूर्यवंशी, लक्ष्मीनाथ प्रधान उपस्थित रहे।*
*बता दें कि विभिन्न मांगो को लेकर 13 सितम्बर को पिछड़ा वर्ग समाज के द्वारा राजाराव पठार में अनिश्चित कालीन आंदोलन की शुरुआत की गयी थी पहले दिन ही आंदोलन के दौरान स्व.असकरण पटेल आंदोलन स्थल में गिर गये एवं बेहोश हो गये, अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी जिसके चलते समाज संगठन ने श्रधांजलि देकर आंदोलन को स्थगित कर दिया गया।*
नगरनिगम ने अब तक 1094 रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम किया स्थापित
धमतरी । जिले में जल संरक्षण की दिशा में अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इन्हीं में से एक है रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम। जिला प्रशासन द्वारा जल संरक्षण के…