सारंगढ़-बिलाईगढ़, 08 अगस्त 2023/ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में जिले के सभी अधिकारियों को सीएम के घोषणाओं के कार्यों को शीघ्र पूरा करने कहा।
बैठक में कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायतों के कार्यपालन अधिकारियों और नगरीय निकायों के सभी सीएमओ को सड़क पर बैठने वाले मवेशियों के व्यवस्थापन, सड़क से हटाने के लिए कर्मचारी और कांजी हाउस की व्यवस्था करने के लिए कहा।
कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने पशुधन विकास के अधिकारियों को सड़कों पर आवारा पशुओं के जमावड़ा के कारण होने वाले गम्भीर हादसों, मवेशियों और व्यक्तियों की मृत्यु को रोकने जिले में आवारा पशुओं का चिन्हांकन कर उनकी टैगिंग और पशुओं के गले में रेडियमयुक्त पट्टियां को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। नेशनल हाईवे के अधिकारी को भी सड़क में बैठने वाले मवेशियों को हटाने के व्यवस्था को गंभीरता और प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्वाचन के एप्प में मतदाता फॉर्म 8 भरने की शपथ दिलाई गई। बैठक में जाति प्रमाण पत्र, वनाधिकार पत्र, गोबर और गौ मूत्र खरीदी, वर्मी खाद्य बिक्री, स्व सहायता समूह और गोठान समिति के भुगतान, सभी कार्यालयों में मतदाता जागरूकता शपथ का आयोजन और पीपीईएस सॉफ्टवेयर एंट्री के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, एसडीएम मोनिका वर्मा, डॉ स्निग्धा तिवारी, सयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज नोडल अधिकारी पंचायत हरिशंकर चौहान, डिप्टी कलेक्टर बी एक्का, सीएमएचओ डॉ एफ आर निराला, डीईओ डेजी रानी जांगड़े, खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव सहित जिले के अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।