स्कूल शिक्षा मंत्री ने देवरबीजा में नवीन शासकीय महाविद्यालय का किया शुभारंभ

विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा: मंत्री श्री चौबे

रायपुर, 17 अगस्त 2023/ स्कूल शिक्षा मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज बेमेतरा ज़िले के बेरला विकासखंड के ग्राम देवरबीजा में नवीन शासकीय महाविद्यालय का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बेमेतरा श्री आशीष छाबड़ा ने की।

मंत्री श्री रविंद्र चौबे ने कहा कि कॉलेज प्रारंभ होने से यहाँ और आसपास ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा। ग्राम देवरबीजा क्षेत्र और आसपास गांव के विद्यार्थियों को 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए बेमेतरा या फिर साजा जाना पड़ता था। कॉलेज शुरू होने से क्षेत्र के विद्यार्थियों और पालकों को राहत महसूस हुई है। देवरबीजा के नागरिकों की पुरानी मांग पूरी हुई है जिससे भावी पीढ़ी को अपनी उच्च शिक्षा को लेकर चिन्ताएं दूर हुई है। कॉलेज दूर होने के कारण पढ़ाई छोड़ने वाले युवा भी अपने सपनों को साकार कर सकेंगे।

मंत्री श्री चौबे ने कहा कि राज्य सरकार नगरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों और दूर-दराज के इलाकों तक शिक्षा का उजियारा पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में आज इस कॉलेज का शुभारंभ हुआ। छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षा को अपने मुख्य कार्य योजना में शामिल कर लगातार कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि हम संकल्पित संकल्पित होकर युवाओं के भविष्य गढ़ने का काम कर रहे हैं। मंत्री चौबे ने इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के हित में चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की।

कार्यक्रम को विधायक श्री आशीष छाबड़ा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री टी.आर. साहू, सहित जिले के अधिकारी-कर्मचारी, महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

मालूम हो कि नवीन शासकीय महविद्यालय में सेटअप में 118 छात्रों के लिए सीट, 2 कार्यालय कर्मचारी, 11 शिक्षक सेटअप में वर्तमान में 5 टीचर है और महाविद्यालय में 3 संकाय का कोर्स कराया जायेगा। जिसमें बीएससी बायो और मैथ्स, वाणिज्य और कला संकाय का शिक्षण कार्य कराया जायेगा। इन सभी के लिए 4 फैकल्टी उपलब्ध है।

Related Posts

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बिलासपुर में दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे

रायपुर पहुंचने पर हुआ स्वागत रायपुर । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचने पर राज्यपाल रमेन डेका सहित केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और उप…

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से सशक्त हो रही है स्वास्थ्य सुविधा

इसी क्रम में कैंसर उपचार की दिशा में उम्मीद की नई किरण पाइपेक तकनीक से शुरू हुई उपचार सुविधा की शुरुआत क्षेत्रीय कैंसर संस्थान के कैंसर सर्जरी विभाग में पहली…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *