अम्बिकापुर । नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के स्वामित्व के गांधी स्टेडियम के समीप पूर्व में संचालित अग्निशमन केन्द्र में भूतल पर बनी दुकानों का आबंटन निर्धारित प्रीमियम तथा मासिक किराये पर किये जाने हेतु शील्ड ऑफर आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक आवेदक स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक द्वारा 23 दिसंबर 2024 को अपरान्ह 03ः00 बजे तक निर्धारित प्रारूप में शील्ड ऑफर भेज सकते हैं। प्राप्त ऑफर 23 दिसंबर 2024 को उपस्थित ऑफरदाताओं के समक्ष अपरान्ह 04ः30 बजे खोले जायेंगे। 20 दिसंबर 2024 तक ऑफर प्रपत्र का निर्धारित शुल्क भुगतान उपरान्त निगम के राजस्व कार्यालय केदारपुर स्थित प्रशासनिक भवन के राजस्व शाखा से ऑफर प्रपत्र प्राप्त किये जा सकते हैं। ऑफर प्रपत्र के साथ निगम का कोई बकाया नहीं प्रमाण-पत्र एवं जमा अमानत राशि बैंक ड्राफ्ट या बैंकर्स चेक, जो आयुक्त नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के पक्ष में देय हो संलग्न करना अनिवार्य होगा। अपूर्ण एवं बिना अमानत राशि जमा किये तथा निर्धारित तिथि एवं समय अवधि समाप्ति के पश्चात तथा निर्धारित प्रीमियम से कम प्रीमियम राशि का कोई भी ऑफर स्वीकार्य नहीं किया जायेगा। प्राप्त ऑफर को किसी भी स्तर पर स्थगित करने या स्वीकृत/अस्वीकृत करने का पूर्ण अधिकार आयुक्त/महापौर, नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के पास सुरक्षित होगा।
अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन, अवैध शराब पर की जाए कार्यवाही: कलेक्टर नम्रता गांधी
नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में करें प्रतिबंधात्मक कार्यवाही: पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय कलेक्टर एवं एसपी ने ली कानून व्यवस्था संबंधी बैठक धमतरी । आगामी नगरीय निकाय/त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन…