अम्बिकापुर 10 जनवरी 2025/ शासन की हितग्राही मूलक योजनाएं कैसे जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाती है, इसका असर एक मूक-बधिर दंपति के जीवन में दिखाई देता है, अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 03 में रहने वाले इस दंपति, श्रीमती जयंती दास और श्री बैकुंठ दास के जीवन में प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान बनाने का सपना साकार हुआ है।
जन्म से मूक-बधिर रहे दंपत्ति को मिला उनका आशियाना
जन्म से मूक-बधिर रहे जयंती दास और बैकुंठ दास के जीवन में रोजमर्रा की चीजों के लिए ही काफी मेहनत करनी पड़ती थी, ऐसे में घर बना पाना तो ना मुमकिन ही था, जिससे उनकी जीवनशैली में बहुत बड़ा सुधार आया है। पहले कच्चे मकान में समस्याओं का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब वे अपने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने नए घर में सुरक्षित और आरामदायक जीवन जी रहे हैं।
हितग्राही मूलक योजनाओं से जीवन हुआ आसान
शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं से मूक-बधिर दंपति का जीवन अब पहले से कहीं आसान कर दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना से न केवल आवास मिला, बल्कि उन्हें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत, वृद्धा पेंशन और निःशुल्क खाद्यान्न जैसी अन्य योजनाओं का भी लाभ मिल रहा है। यह योजना उनके जीवन में एक नया सवेरा लेकर आई है। जिससे आज सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है।
योजनाओं से लाभान्वित दंपति हुए भावुक
सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं ने मूक-बधिर दंपति के जीवनशैली में बड़ा बदलाव लाया है। इस दंपति से जब शासन की योजनाओं को लेकर इशारे में सवाल किए गए तो परिवार काफी भावुक हो गया, दोनों हाथ जोड़कर शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के उन्होंने शासन और प्रशासन को धन्यवाद दिया।