
धमतरी । त्रि स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 के तहत निर्वाचन से संबंधित कार्यों के सुचारू संपादन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, स्थानीय निर्वाचन सुश्री नम्रता गांधी ने जनपद पंचायतों में सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है। उन्होंने जनपद पंचायत धमतरी के 14 सेक्टर, जनपद पंचायत नगरी के 17 सेक्टर, जनपद पंचायत मगरलोड के 13 सेक्टर और जनपद पंचायत कुरूद के 18 सेक्टरों सहित रिजर्व सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है।