मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.सी. मैत्री के द्वारा बताया गया कि उक्त सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल लैब तकनिशियन, आरएचओ और मितानिनों के द्वारा सम्बन्धित सभी ग्रामों में 23 से 26 अक्टूबर तक रात्रि 08 बजे से 12.30 बजे तक विकासखण्ड तोकापाल के ग्राम बड़ेमोरठपाल एवं तेलीमारेंगा और विकासखण्ड बस्तर के ग्राम बागबाहरा एवं देउरगांव सहित विकासखण्ड बकावण्ड के टलनार एवं तारापुर में किया जाएगा। उक्त सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु इन सभी ग्रामों के समस्त पंचायत पदाधिकारियों से सक्रिय सहयोग प्रदान करने के लिए आग्रह किया गया है।
जगदलपुर 22 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर श्री हरिस एस. के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सामूहिक दवा सेवन गतिविधि का आयोजन माह फरवरी 2024 में बस्तर जिले में किया गया था, उक्त सामूहिक दवा सेवन के छः माह पश्चात जिले के तीन विकासखण्ड तोकापाल, बस्तर एवं बकावण्ड में कल 23 से 26 अक्टूबर 2024 तक फाइलेरिया सर्वे किया जाएगा।