जशपुरनगर 09 जनवरी 2025/ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जशपुर ने सड़क दुर्घटना के एक मामले में प्रभावित परिजन हेतु 25 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की है। जिसके अंतर्गत जशपुर तहसील के ग्राम किनकेल निवासी स्व. राजमोहन का सड़क दुर्घटना में 05 अगस्त 2024 को मृत्यु हो जाने से मृतक के निकटतम वारिस मृतक भाई श्री राजकुमार एक्का हेतु 25 हजार की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जशपुर के 33 हजार से अधिक किसानों ने बेचा अपना धान 5 सौ 27 करोड़ से अधिक राशि का किसानों को किया गया भुगतान
जशपुरनगर 17 जनवरी 25/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशन में जिले में सुव्यवस्थित रूप से हो रही धान की खरीदी जिले में अब तक 284541.36 मीट्रिक टन धान की…