तेजी से विकसित हो रहा है छत्तीसगढ़: वन मंत्री कश्यप

*देवपहरी में 81 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का शिलान्यास-भूमिपूजन*

रायपुर, 14 जनवरी 2025/ वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। सभी वर्गों के शिक्षा, स्वास्थ्य सहित मूलभूत सेवाओं में बढ़ोत्तरी के साथ ही कला-संस्कृति को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। वनमंत्री श्री कश्यप आज कोरबा जिले के ग्राम देवपहरी में आयोजित शिलान्यास और भूमिपूजन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने यहां 81 करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन किया।

वनमंत्री श्री केदार कश्यप ग्राम देवपहरी में गौ-मुखी सेवाधाम द्वारा आयोजित तिल-लाडू ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि गौ-मुखी सेवा धाम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए कल्याण का कार्य कर रही है। उन्हें शिक्षा से जोड़कर निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही है और संस्कृति को जोड़ते हुए समाज के विकास की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने रस्साकशी, कबड्डी, तीरंदाजी के विजेताओं का सम्मान कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।

मंत्री श्री कश्यप ने देवपहरी में वन विभाग अंतर्गत 5 करोड़ 89 लाख रूपए के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया गया। जिसमें कोरबा, केंदई, पसरखेत, जटगा, चौतमा, करतला वन परिक्षेत्र के अंतर्गत वन मार्ग, रपटा, जल स्रोत, पुलिया, वॉच टॉवर, आवास निर्माण कार्य सहित वन्य जीव संरक्षण की दिशा में अनेक कार्य शामिल है। इसी तरह जल संसाधन विभाग अंतर्गत 76 करोड़ 33 लाख 62 हजार रुपए के लागत वाले 17 विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन किया गया।

  • Related Posts

    उपराष्ट्रपति धनखड़ 15 जनवरी को गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

    रायपुर, 14 जनवरी 2025/उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में 15 जनवरी को बिलासपुर स्थित गुरू घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति…

    परशुराम भवन के विस्तार कार्यों का उद्योग मंत्री ने किया भूमि पूजन

    रायपुर 14 जनवरी 2025 / वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने आज कोरबा नगर निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 25 में परशुराम भवन में आयोजित कार्यक्रम में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *