
सीएमएचओ दफ्तर में एक दिन पहले अफसरों के अटेंडेंस लगाने के मामले पर कलेक्टर गंभीर
धमतरी 13 मार्च 2025/ कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने जिले में पदभार संभालते ही अधिकारी, कर्मचारियों को ठीक सुबह 10 बजे कार्यालयों में उपस्थित होने के सख्त निर्देश दिए। इसके साथ ही नियत समय पर उपस्थित नहीं रहने वाले अधिकारी, कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई करने की भी बात कही। कलेक्टर श्री मिश्रा ने 12 मार्च को सीएमएचओ दफ्तर में अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा एक दिन पहले की हाजिरी लगाने के मामले को संज्ञान में लेते हुए इसकी गंभीरता से जांच और कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने इसके लिए अपर कलेक्टर को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही मामले की गंभीरता से जांच कर वस्तुस्थिति जानकारी देने के निर्देश दिए।