उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जगदलपुर के लालबाग मैदान में ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

बस्तर में गरिमापूर्ण ढ़ंग से मनाया गया गणतंत्र दिवस
उप मुख्यमंत्री ने हल्बी में सम्बोधित कर गणतंत्र दिवस की दी बधाई

जगदलपुर 26 जनवरी 2025/ उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगदलपुर के लालबाग में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर उन्होंने हल्बी में सम्बोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। गणतंत्र दिवस समारोह में जिला पुलिस बल, केंद्रीय अर्धसैनिक बल, नगर सेना, एनसीसी आदि की 14 टुकड़ियों के द्वारा सलामी दी गई। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर हर्ष और उल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। बस्तर जिले में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई और विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं पर केंद्रित झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने इस अवसर पर शहीद जवानों के परिजनों को शाॅल-श्रीफल भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुति, उत्कृष्ट परेड और झाँकी के विजेताओं को पुरस्कृत किए। जिसमें झांकी में आदिवासी विकास विभाग को पहला, पुलिस विभाग को दूसरा, उद्यानिकी विभाग को तीसरा पुरूस्कार प्रदान किया गया। मार्चपास्ट के लिए शस्त्र सहित दलों में सीआरपीएफ 80 वीं बटालियन को प्रथम, जिला बल महिला को द्वितीय तथा नगर सेना को तीसरा पुरूस्कार प्रदान किया गया। शस्त्र रहित दल में एनसीसी जूनियर कन्या शाला क्रमांक-02 को प्रथम, वन विद्यालय को द्वितीय और एनसीसी सीनियर पीजी काॅलेज धरमपुरा को तीसरा स्थान हासिल हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय जगदलपुर को प्रथम, शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल तितिरगांव को द्वितीय तथा विद्या ज्योति हायर सेकण्डरी स्कूल को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पदमश्री श्री धर्मपाल सैनी, कमिश्नर श्री डोमन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक श्री सुन्दरराज पी, सीसीएफ श्री आरसी दुग्गा, सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी, कलेक्टर श्री हरिस एस., पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा, जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीशगण, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन जगदलपुर अधिकारी श्री प्रतीक जैन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण और अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

  • Related Posts

    विकासखंड जगदलपुर,दरभा और बस्तर में  मतदाता जागरूकता जाबो कार्यक्रम आयोजित

    जगदलपुर 11 फरवरी 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरिस एस के निर्देशानुसार जाबो (स्वीप) कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ श्री प्रतीक जैन के मार्गदर्शन में विकासखंड जगदलपुर,दरभा…

    कलेक्टर हरिस एस ने नगर पंचायत बस्तर में मतदान दलों को ईव्हीएम सहित मतदान सामग्री वितरण का लिया जायजा

    जगदलपुर 10 फरवरी 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरिस एस ने मंगलवार को नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत नगर पंचायत बस्तर के अंतर्गत मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाने…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *