गणतंत्र दिवस की तैयारी का किया गया अंतिम रिहर्सल

उप मुख्यमंत्री जगदलपुर के लालबाग में गणतंत्र दिवस में करेंगे ध्वजारोहण
 
अंतिम रिहर्सल में मुख्य अतिथि बने अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल


जगदलपुर, 24 जनवरी 2025/ 
उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगदलपुर के लालबाग में ध्वजारोहण करेंगे। गणतंत्र दिवस की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल शुक्रवार को किया गया। मुख्य अतिथि की भूमिका में अपर कलेक्टर श्री सी पी बघेल रहे, उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर कलेक्टर श्री हरिस एस , पुलिस अधीक्षक श्री शलभ  सिंहा एवं जिला व पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने तैयारी के संबंध में कमीबेशी को समय से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस वर्ष परेड की कमान डीएसपी प्रवीण भारती कर रहे है।जो 15 टुकड़ी को कमांड करते हुए मार्चपास्ट करेंगे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया जाएगा और विभागों के शासकीय योजनाओं से सम्बंधित झाँकी का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक प्रस्तुति को अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली गई शपथ

गणतंत्र दिवस की अंतिम रिहर्सल के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) की मतदान  करने की शपथ ली गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरिस एस ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों, स्कूली बच्चों को मतदान कर लोकतंत्र के पर्व सहभागिता निभाने की शपथ दिलवाई।

  • Related Posts

    रिटर्निंग अधिकारी और सेक्टर अधिकारियों को उनके दायित्वों की दी गई जानकारी

    जगदलपुर 14 फरवरी 2025/  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरिस एस ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिले में तीन चरणों में निर्वाचन की कार्यवाही की जा रही है।…

    सड़क दुर्घटना में पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2022 के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की हुई बैठक

    जगदलपुर । कलेक्टर हरिस एस की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टोरेट के आस्था कक्ष में हिट एंड रन मोटर यान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2022 के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *