रायपुर 14 जनवरी 2025 / वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने आज कोरबा नगर निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 25 में परशुराम भवन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक मद से 24.80 लाख की लागत से ब्राह्मण समाज के सामुदायिक भवन के प्रथम तल के शेष कार्य और द्वितीय तल निर्माण व अन्य विस्तार कार्य का भूमिपूजन समाज के प्रमुख जनों की उपस्थिति में किया गया।
विकास कार्यों की सौगात के लिए मंत्री श्री देवांगन का समाज के लोगों ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पर मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि परशुराम द्विज समिति और ब्राम्हण समाज का स्नेह और आशीर्वाद हमेशा की तरह मिलता रहा है। विधानसभा चुनाव में आपसे किए वादे को निभाते हुए आज समाज के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा, सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय, राजेंद्र पांडेय, किशोर शर्मा, बी के शुक्ला, पूर्व पार्षद नरेंद्र देवांगन, शिवराज शर्मा, सुशील पांडे, सावित्री शुक्ला, कल्पना पाण्डेय, गीता शर्मा, एनके त्रिपाठी, मुकुंद उपाध्याय सहित अन्य उपस्थित थे।
उपराष्ट्रपति धनखड़ 15 जनवरी को गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
रायपुर, 14 जनवरी 2025/उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में 15 जनवरी को बिलासपुर स्थित गुरू घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति…