
राजनांदगांव 13 मार्च 2025। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में 19 मार्च 2025 को सुबह 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट कैम्प में फायर एण्ड सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्ट्रीट्यूट राम नगर सुपेला भिलाई द्वारा फायरमेन के 20 पद केवल पुरूष, सिक्यूरिटी गार्ड के 150 पद, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के 50 पद केवल पुरूष, ड्राईवर हैवी लाइसेंस के 10 पद केवल पुरूष एवं होम केयर टेकर सर्विस के 100 पद, सनसूर श्रृष्टि इंटरप्राजेस बजरंग चौक तुलसीपुर राजनांदगांव द्वारा ब्रांच मैनेजर के 33 पद एवं बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर के 10 पद, शिव शक्ति एग्रीटेक लिमिटेड तेलीबांधा रायपुर द्वारा सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव के 60 पद, सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरिटी सर्विसेस भिलाई जिला दुर्ग द्वारा सिक्युरिटी गार्ड के 100 पद, सिक्यूरिटी गार्ड के 200 पद, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के 50 पद, लेबर (छत्तीसगढ़) के 100 पद एवं लेबर (मध्यप्रदेश) के 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक आवेदक शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो व रोजगार पंजीयन कार्ड के साथ प्लेसमेंट में शामिल हो सकते है।