![](https://imnb.org/wp-content/uploads/2024/08/IMNB-LOGO-2.jpg)
राजनांदगांव 27 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत निर्वाचन प्रशिक्षण मतदान दल अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए तिथि निर्धारित की गई है। प्रशिक्षण का आयोजन सुबह 10 बजे से रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा निर्धारित स्थल पर किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक कक्ष में प्रशिक्षणार्थियों की संख्या 40 रहेगी। इसके अनुसार 1 फरवरी 2025 को नगरीय निकाय स्तर पर एक पाली में मतदान दल प्रथम के तहत पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दल अधिकारी क्रमांक 1 को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 2 फरवरी 2025 को जनपद पंचायत स्तर पर एक पाली में मतदान दल प्रथम के तहत पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दल अधिकारी क्रमांक 1 का तथा 6 फरवरी 2025 को नगरीय निकाय स्तर पर एक पाली में द्वितीय प्रशिक्षण के तहत पीठासीन एवं मतदान दल अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।