राजनांदगांव तहसील में हुई सर्वाधिक 78 मिली बारिश
राजनांदगांव 24 जून 2025। राजनांदगांव जिले में इस वर्ष चालू मानसून वर्ष में 1 जून 2025 से अब तक जिले के सभी 7 तहसीलों में 191.8 मिमी बारिश एवं औसत 27.4 मिली बारिश दर्ज की गई है। भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी अनुसार डोंगरगढ़ तहसील में 19.4 मिमी, लाल बहादुर नगर तहसील में 1 मिमी, राजनांदगांव तहसील में 78.0 मिमी, घुमका तहसील में 60.5 मिमी, छुरिया तहसील में 14.5 मिमी, कुमरदा तहसील में 11.1 मिमी, डोंगरगांव तहसील में 7.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है। राजनांदगांव तहसील में सर्वाधिक वर्षा 78 मिमी दर्ज की गई है। इसी तरह राजनांदगांव जिले के सभी 7 तहसीलों में 9.3 मिमी एवं औसत 1.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है। डोंगरगढ़ तहसील में 0.5 मिमी, लाल बहादुर नगर तहसील में 0.5 मिमी, घुमका तहसील में 0.5 मिमी, छुरिया तहसील में 2.2 मिमी, कुमरदा तहसील में 5 मिमी, डोंगरगांव तहसील में 0.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक वर्षा कुमरदा तहसील में 5 मिमी दर्ज की गई है।
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग भारत सरकार के अधिकारियों ने किया आकांक्षी जिला राजनांदगांव का निरीक्षण
राजनांदगांव 15 जुलाई 2025। भारत शासन द्वारा गठित द्विसदस्यीय निरीक्षण दल में शामिल निदेशक खाद्य एंव सार्वजनिक वितरण विभाग भारत शासन श्री राकेश कुमार मीणा तथा अनुभाग अधिकारी बजट खाद्य एवं…
Read more