Saturday, September 7

Tag: In view of Lok Sabha elections

लोकसभा निर्वाचन के मद्देनज़र आबकारी विभाग महासमुंद की सतत कार्रवाई जारी
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

लोकसभा निर्वाचन के मद्देनज़र आबकारी विभाग महासमुंद की सतत कार्रवाई जारी

महासमुंद 03 अप्रैल 2024/ संयुक्त आबकारी टीम द्वारा वृत्त महासमुंद ग्रामीण अंतर्गत मंगलवार को मुखबिर सूचना के आधार पर मंगल उर्फ भूपेंद्र कुमार निषाद उम्र 38 वर्ष, साकीन पचेड़ा ग्राम, थाना-खल्लारी के संज्ञान आधिपत्य की तलासी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक प्लास्टिक की सफेद रंग की बोरी में रखे कुल 38 पाव देशी मदिरा प्लेन प्रत्येक पाव की क्षमता 180 मिली लीटर कुल मात्रा 6.840 बल्क बाजार मूल्य 3420 रुपए बरामद होने पर जांच उपरांत शराब को विधिवत कब्जे आबकारी लिया गया तथा आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क), 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण कायम किया गया। उक्त कार्रवाई आबकारी वृत्त महासमुंद ग्रामीण प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री दीपक कुमार ठाकुर के नेतृत्व में की गई। जिसमें आबकारी उपनिरीक्षक श्री दरस राम सोनी, श्री विकास बढेंद्र, श्री हृदय कुमार तिरपुड़े, श्री आरक्षक देवेश मांझी...