
अम्बिकापुर 14 फरवरी 2025/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह महासचिव छ.ग. रायपुर के पत्रानुसार राज्य के समस्त जिलों में वर्ष 2024-27 हेतु नवीन प्रबंध समिति गठन करने निर्देशित किया गया है। आदेश के परिपालन में भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा अम्बिकापुर जिला सरगुजा प्रबंध समिति में चेयरमेन, वॉइस चेयरमेन, कोषाध्यक्ष, राज्य प्रबंध समिति का बैठक 18 फरवरी को कराया जाना था।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन कार्य जारी है जिसके कारण भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा सरगुजा अम्बिकापुर का चुनाव प्रक्रिया आगामी आदेश पर्यन्त तक वृद्धि कर दी गई है जिसकी सूचना तिथि तय होने पर दीजाएगी।