अम्बिकापुर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पीएस मार्को के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों में जन्मजात हृदय रोग की जांच यूपीएचसी नवापारा में की गई। स्वास्थ्य विभाग एवं राजधानी रायपुर स्थित निजी अस्पताल एमएमआई नारायण हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में यह जांच शिविर आयोजित किया गया। हॉस्पिटल की ओर से डॉ सुमन्ता शेखर पाढ़ी के द्वारा कुल 88 बच्चों की जांच किया गया जिसमें लगभग 28 बच्चों में जन्मजात हृदय रोग होने की पुष्टि हुई जिनका ऑपरेशन कर उपचार किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में डॉ रंजना आर्य प्रभारी अधिष्ठाता, डॉ आरसी आर्या एमएस, डॉ अविनाशी कुजूर विभाग्यध्यक्ष स्त्री रोग, डॉ स्मिता परतवार नोडल अधिकारी ईको कार्डियोग्राफी, डॉ मोहम्मद शागिल विभाग्यध्यक्ष भेषज विभाग, डॉ सुमन सुधा तिर्की विभाग्यध्यक्ष शिशु रोग, डॉ अंकित गुप्ता अस्सिटेंट प्रोफेसर शिशु रोग, डॉ हेमराज, डॉ इंदु, डॉ वीणा धात्रक, डॉ प्रबंजन, सहित सभी आरबीएसके दल तथा अन्य सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के सहयोग से कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।
ग्रामीणों की समस्या, शिकायत और मांग का निराकरण करने प्रशासन आपके गांव पहुंचा है, इसका लाभ उठाएं: विधायक अंबिका मरकाम
जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर केरेगांव में मिले 33 आवेदनों में से अधिकांश का मौके पर किया गया निराकरण धमतरी । शासन के निर्देशानुसार आमजनो के समस्या, मांग एवं शिकायतों के…