Saturday, April 20

Day: July 7, 2022

छत्तीसगढ़ सरकार ने किया इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2022 का अनुमोदन
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

छत्तीसगढ़ सरकार ने किया इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2022 का अनुमोदन

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने बृहस्पतिवार को इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2022 का अनुमोदन कर दिया. इस नीति के तहत राज्य में दोपहिया, तिपहिया, चार पहिया, मालवाहक, यात्री वाहन और अन्य श्रेणी के इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर विभिन्न छूट और सुविधाएं मिलेंगी. जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में आज छत्तीसगढ़ राज्य इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2022 को अनुमोदित किया गया. उन्होंने दावा किया कि इस नीति से छत्तीसगढ़ के नागरिकों को बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम से राहत मिलेगी. साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ रखने में भागीदारी सुनिश्चित होगी. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य इलेक्ट्रिक वाहन नीति-2022 में वाणिज्यिक और गैर वाणिज्यिक दोनों प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहन के परिचालन को बढ़ावा देना शामिल है. इसके तहत राज्य में ...
रेलवे ने 10 महीने की बच्ची को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी
छत्तीसगढ़ प्रदेश, हेल्थ & लाइफ-स्टाइल

रेलवे ने 10 महीने की बच्ची को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी

नयी दिल्ली. छत्तीसगढ़ में एक दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाली 10 महीने की बच्ची को रेलवे ने अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह 18 वर्ष की होने के बाद रेलवे में काम कर सकती है. उन्होंने बताया कि राज्य के इतिहास में संभवत: पहली बार इस उम्र की बच्ची को अनुकंपा के आधार पर ऐसा प्रस्ताव दिया गया. अनुकंपा के आधार पर नियुक्तियों का उद्देश्य मृत सरकारी कर्मचारियों के परिवारों को तत्काल सहायता प्रदान करना है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) ने एक बयान में कहा, ‘‘चार जुलाई को एसईसीआर, रायपुर रेल मंडल के कार्मिक विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के लिए 10 महीने की बच्ची का पंजीयन किया गया था.’’ बयान में कहा गया है, ‘‘बच्ची के पिता राजेंद्र कुमार भिलाई के एक रेलवे यार्ड में सहायक के रूप में कार्यरत थे. एक जून को एक सड़क दुर्घटना में उनकी पत्नी के साथ उनक...
पशुपालन और डेयरी व्यवसाय को प्रोत्साहित करने मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

पशुपालन और डेयरी व्यवसाय को प्रोत्साहित करने मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गांवों के गौठानों में पशुपालन और डेयरी व्यवसाय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गौठानों में उत्पादित दूध की गांवों में खपत करने और पशुओं के चारे की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसान लाभान्वित हो रहे हैं, इसी तरह गौठानों में संचालित डेयरी से उत्पादित दूध की गांवों में खपत और पशुओं के चारे की व्यवस्था होने से पशुपालक लाभान्वित होंगे और पशुपालन के लिए प्रोत्साहित होंगे. उन्होंने कहा कि गांवों के आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूलों में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से बच्चों को उबालकर दूध उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए. इससे पशुपालकों को दूध का वाजिब मूल्य मिलेगा. ग्रामीण दूधारु पशुपालन के लिए प्रोत्साहित होंगे. गौ-माता की ...
रायगढ़ : जंगल में शिकार के लिए बिछाए गए बिजली के तार की चपेट में आने से तीन ग्रामीणों की मौत
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायगढ़ : जंगल में शिकार के लिए बिछाए गए बिजली के तार की चपेट में आने से तीन ग्रामीणों की मौत

रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में वन्यजीवों के (अवैध)शिकार के लिए बिछाए गए बिजली के तार से करंट लगने से तीन ग्रामीणों तथा एक कोटरी (हिरण की प्रजाति) की मौत हो गई . पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तराईमाल गांव के जंगल में बिजली की तार से करंट लगने से तीन ग्रामीणों पूंजीपथरा गांव निवासी बीरबल धनवार (37), लैलूंगा गांव निवासी अनिल कुजूर (26) और कोतबा गांव निवासी बोधन तिर्की (40) तथा एक कोटरी की मौत हो गई है. तीनों ग्रामीण आस पास के कारखानों में मजदूर थे. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह जब तराईमाल गांव के ग्रामीणों ने जंगल में शवों को देखा तब उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. बाद में वन विभाग से जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा...
दंतेवाड़ा : चौकीदार की पिटाई कर बाल संप्रेक्षण गृह से नौ बालक फरार
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

दंतेवाड़ा : चौकीदार की पिटाई कर बाल संप्रेक्षण गृह से नौ बालक फरार

दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से नौ बच्चे चौकीदार की कथित पिटाई कर फरार हो गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से नौ बालक बुधवार देर रात फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बुधवार देर रात दो बालकों ने संप्रेक्षण गृह के चौकीदार जेलाराम से शौचालय जाने के लिए ताला खोलने के लिए कहा. जेलाराम ताला खोलकर बालकों को शौचालय तक ले गया; जब वह बालकों को लेकर वापस लौट रहा था तब सात अन्य बालक वहां पहुंच गए और सभी ने चौकीदार की पिटाई कर उससे चाबी छीन ली. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद एक अधिकारी और होमगार्ड के जवान को भी अपने कब्जे में ले लिया और सभी को बांध दिया. उन्होंने बताया कि बाद में सभी नौ बाल...
दुर्ग: युवक का शव सौंपने के लिए पुलिस अधिकारी ने परिजन से मांगी रिश्वत, लाइन हाजिर
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

दुर्ग: युवक का शव सौंपने के लिए पुलिस अधिकारी ने परिजन से मांगी रिश्वत, लाइन हाजिर

दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक युवक के शव को उसके रिश्तेदारों को देने और जांच की औपचारिकता पूरी करने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में एक उप निरीक्षक को लाइन हाजिर किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पुलिस अधिकारी के रिश्वत लेने का वीडियो सार्वजनिक होने और परिजनों की शिकायत पर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पंजाब के मनदीप सिंह (24) की आत्महत्या मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक प्रकाश शुक्ला पर युवक के शव को परिजनों को सौंपने तथा जांच की औपचारिकता पूरी करने के लिए 45 हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप है. आरोप के बाद शुक्ला को लाइन हाजिर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत वर्धमान एजेंसी कंडरका में इस महीने की चार तारीख को मनदीप सिंह ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या क...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के तहत 10 करोड़ 84 लाख रूपए की राशि जारी की
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के तहत 10 करोड़ 84 लाख रूपए की राशि जारी की

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर बेचने वाले पशुपालकों, ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 10 करोड़ 84 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन जारी की. गोधन न्याय योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के गौठानों में 2 रूपए किलो की दर से गोबर की खरीदी की जा रही है 15 जून से 30 जून तक राज्य के गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय किए गए गोबर के एवज में 3.69 करोड़ रूपए का भुगतान किया गयाआज गौठान समितियों को 4.31 करोड़ और महिला समूहों को 2.84 करोड़ रूपए की लाभांश राशि भुगतान की गयी गौठानों में गोबर बेचने वाले ग्रामीणों और पशुपालकों को अब तक गोबर के एवज में 150.75 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है. गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को अब तक 143.19 करोड़ रूपए का भुग...
छत्तीसगढ़ में कई जिलों के SP बदले, देखें लिस्ट…
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

छत्तीसगढ़ में कई जिलों के SP बदले, देखें लिस्ट…

रायपुर: राज्य शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। जारी सूची में 6 जिलों के एसपी का भी नाम शामिल है.
रायपुर में झमाझम बारिश शुरू, इन जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी…
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर में झमाझम बारिश शुरू, इन जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी…

रायपुर: छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश शुरू। मौसम विभाग ने 5 जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के लिए यलो अलर्ट किया गया है। इस दौरान में एक-दो स्थानों पर भारी बरसात हो सकती है। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में सरगुजा, जशपुर, महासमुंद, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है। इसके साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। ओरेंज अलर्ट का अर्थ होता है कि प्रशासन हालात से निपटने के लिए तैयार रहे और सतर्कता बरती जाए। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में भी आकाशीय बिजली गिरने की संभवना है। इस चेतावनी के जरिए सावधान और अपडेट रहने को कहा गया है।...
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में शनिवार होगा ”बैगलेस डे”
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में शनिवार होगा ”बैगलेस डे”

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के स्कूलों को शनिवार को ''बैगलेस डे'' करने का फैसला किया है। ''बैगलेस डे'' में बच्चे बिना बस्ते के स्कूल जाएंगे और इस दिन स्कूलों में योग, व्यायाम, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां आदि कराई जाएंगी। राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि स्कूली बच्चे हर शनिवार को अब खेल-खेल में पढ़ाई करेंगे। स्कूली शिक्षा को रोचक, व्यावहारिक और अपने आस-पास के माहौल से जोड़ने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया, ''शनिवार को स्कूलों में योग, व्यायाम, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियां कराई जाएंगी। इस नए कदम से बच्चों में स्कूल आने के प्रति रूचि जागृत होगी वहीं उन्हें स्कूल से जोड़े रखने में भी मदद मिलेगी। बच्चों को स्कूली शिक्षा ज्ञानवर्धक के साथ मनोरंजक भी लगेगी।'' अधिकारियों ने बताया...