Friday, October 18

Tag: जेएसपी ने स्टील उत्पादन के लिए खास उपकरण नाइजीरिया भेजे

जेएसपी ने स्टील उत्पादन के लिए खास उपकरण नाइजीरिया भेजे
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर

जेएसपी ने स्टील उत्पादन के लिए खास उपकरण नाइजीरिया भेजे

मात्र दो महीने में 18 एयर ट्यूब, 2 फीड ट्यूब और 1 कोल बर्नर पाइप का निर्माण कर मशीनरी डिवीजन-रायपुर ने बनाया कीर्तिमान डीआरआई प्लांट के माध्यम से स्टील उत्पादन में कारगर हैं ये उपकरण देश में मशीनरी डिवीजन के उत्पादों की भारी मांग, उपरोक्त उत्पादों का पहली बार निर्यात रायपुर, 02 दिसंबर 2022 – जिन्दल स्टील एंड पावर (जेएसपी) के मशीनरी डिवीजन ने नाइजरिया की एक नामी-गिरामी कंपनी के डीआरआई प्लांट को पहली बार एयर इंजेक्शन ट्यूब का निर्यात कर मेक इन इंडिया मिशन में एक नया अध्याय जोड़ा है। जिन उपकरणों का निर्यात किया गया है, उनमें 18 एयर ट्यूब, 2 फीड ट्यूब और 1 कोल बर्नर पाइप शामिल हैं। मात्र दो महीने में इनका निर्माण कर मशीनरी डिवीजन ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। गौरतलब है कि लोहा-इस्पात उत्पादन की दृष्टि से देश में इन उत्पादों की भारी मांग है। मशीनरी डिवीजन के बिजनेस यूनिट ...