Saturday, September 7

Tag: Cocoon producing farmers got the highest ever

खास खबर, भोपाल, मध्यप्रदेश

ककून उत्पादक किसानों को मिला अभी तक का अधिकदामतम 

प्रदेश का पहला ककून बाजार नर्मदापुरम जिले के मालाखेड़ी में हुआ शुरू भोपाल : शुक्रवार, दिसम्बर 2, 2022, नर्मदापुरम जिले के मालाखेड़ी में ककून बाजार खुलने से किसानों को  ककून के वाजिब दाम मिल रहे हैं। प्रदेश और बाहर के व्यापारी अब मालखेड़ी ओपन मार्केट से ककून की खरीदी कर रहे हैं। भुगतान भी तत्काल होने से कृषकों में बहुत उत्साह है।  रेशम संचालनालय द्वारा नर्मदापुरम जिले के मालाखेड़ी में अक्टूबर 2022 से ककून मंडी शुरू की गई है। मंडी में किसान निरंतर अपने उत्पाद की बिक्री कर रहे हैं।  रेशम कृषकों को ककून की सर्वाधिक दर 641 रुपये प्रति किलोग्राम प्राप्त हुई है। राज्य सरकार द्वारा रेशम की खेती को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे, जिससे किसान आत्म-निर्भर बन सके और उन्हें इसका उचित दाम भी मिले। ओपन ककून मार्केट में बनखेड़ी, गूजरबाड़ा के रेशम कृषकों ने  विक्रय प्रक्रिया में भाग लिया।...