Saturday, September 7

Tag: Baat Bebaak – Kurshinama Part-12

बात बेबाक – कुर्सीनामा भाग -12
खास खबर, छत्तीसगढ़ प्रदेश, रायपुर, लेख-आलेख

बात बेबाक – कुर्सीनामा भाग -12

चंद शेखर शर्मा(पत्रकार) कलफदार सफेद झक कुर्ते की चमक और राजनीति की माया किसे आकर्षित नहीं करती ? चाहे समाज सेवक हों, अभिनेता हो, बाबा हो, योगाचार्य हों या डॉक्टर ,आईएएस आईपीएस हो या फिर कवि । इसकी मारीचिका हर किसी को मोहित कर भ्रमित करती है । आखिर हो भी क्‍यों न ? जिसे गलती से भी एक मौका मिल गया, उसका खुद का ही नहीं सात पुश्‍तों तक का जीवन धन्‍य हो जाता है ! छत्तीसगढ़ में भी बाबा से लेकर नौकरशाह , डॉक्टर से लेकर कवि तक राजनीति की मोहमाया से आपने आप को नही बचा पाए । चुनवों के वक्त पैराशूट लैंडिंग वाले नेताओं से सालो से क्षेत्र में छट्ठी बरही शादी वगैरह में पहुँच , खर्च कर छवि बनाने वाले नेता व दरी छाप कार्यकर्ता तनिक चिंतित नजर आ रहे है । नौकरशाह और बाबा या कहें धर्मगुरु किस सेवा भाव से राजनीति में आ रहे है ये तो वो ही जाने , पर राजनीति काजल की कोठरी सरीखी है जो एक चक्रव्‍यूह से कम नही है...